BREAKING NEWS: बुलन्दशहर में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ ढाई वर्षीय मासूम नितिन

खेतों में उतरी पुलिस मासूम को सकुशल बरामद करने का पुलिस ने लिया टास्क

Update: 2023-03-01 05:34 GMT

बुलन्दशहर जिले के स्याना तहसील के खानपुर कोतवाली इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में ढाई वर्षीय मासूम नितिन लापता हो गया। इस की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस सक्रिय हो गई है। और खोजबीन कर रही है। एसएसपी श्लोक कुमार इस मामले की खद निगरानी कर रहे है ताकि बच्चे को सकुशल बरामद किया जा सके। 

एसएसपी ने ढाई वर्षीय मासूम नितिन की तलाश में सीओ स्याना के नेतृत्व में 5 थानों की पुलिस कॉम्बिंग करके नितिन की तलाश में कर रही है। स्याना, औरंगाबाद, बीबीनगर, नरसैना व स्थानीय पुलिस नितिन की तलाश कर रही है।

गेंहू और गन्ने के घने खेतों में मासूम नितिन को तलाशने के लिए ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है। कल दोपहर खेत से अचानक नितिन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ था। जब से लापता हुआ है परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।  ढाई वर्षीय मासूम नितिन के परिजन अपरहण की आशंका जता रहे हैं ।

यह मामला बुलंदशहर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के परवाना के पास के जंगलों का है। जहां पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी बना दिया है और ड्रोन से लेकर खेतों में कांबिग जारी है। 

Tags:    

Similar News