बुलंदशहर हिंसा का मुख्य अभियुक्त योगेश राज गिरफ्तार

Update: 2019-01-03 03:50 GMT

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी बजरंग दल का नेता योगेश राजपूत गिरफ्तार कर लिया गया है. योगेश राजपूत को लेकर पुलिस काफी दिनों से परेशान थी आज उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की साँस ली है. हालांकि इसको लेकर अब तक विपक्षी प्रसाशन पर कई गंभीर आरोप भी लगा चुके है. 


 देर रात बुलंदशहर की बीबीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . खुर्जा से बुलंदशहर आते हुए ब्रह्मानन्द कालेज के पास से योगेश को गिरफ्तार किया गया है. 


बुलंदशहर हिंसा में बजरंग दल के नेता योगेश राज पार आरोप था कि भीड़ को उकसाने का कार्य किया था. बार इनके कहने पर भीड़ उग्र होती चली गई और थाना स्याना में तैनात इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और एक युवक सुमित की मौत हो गई. इस के बाद प्रसाशन ने सूझबुझ का परिचय देते हुए हालातों पर काबू किया जबकि उग्र भीड़ ने एक पुलिस चौकी समेत कई पुलिस की गाड़ियाँ भी फूंक दी थी. 


पुलिस ने इस घटना में एक फौजी और कई सह आरोपी अब तक गिरफ्तार किये जा चुके है. अब पुलिस ने मुख्य आरोपी माने जा रहे योगेश राजपूत को भी गिरफ्तार कर लिया है. 

Tags:    

Similar News