बुलंदशहर: गैंगरेप का ताजा मामला बुलंदशहर में सामने आया है. खेत में सब्जी तोड़ने गई एक 14 साल की नाबालिग किशोरी के साथ तीन युवकों ने खेत में बंधक बनाकर गैंगरेप किया है. हवस का शिकार बनाने के बाद आरोपियों ने गैंगरेप का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस- प्रशासन तुरत फुरत सक्रिय हो कार्यवाही में जुट गया. इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में मामला दर्ज पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला चिकित्सालय भेज दिया. घटना की पल पल की जानकारी एसएसपी संतोष कुमार सिंह स्वंय ले रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, मामला बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र का है. दरअसल, 3 दिसंबर को नाबालिग खेत में रोजाना की तरह सब्जी तोड़ने गई थी. तब गांव के ही इन तीन दरिंदों ने किशोरी को बंधक बना लिया और बारी-बारी रेप किया. आरोप है कि दरिंदों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी. यही नहीं पीड़िता का गैंगरेप का वीडियो बना एक अन्य नाबालिक लड़के ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पहासू में 14 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया. एक अन्य नाबालिग को भी इंटरनेट पर वीडियो पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार किया गया.
बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि "मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने 2 घंटे के भीतर सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया" है. इन आरोपियों में उस आरोपी को भी गिरफ्तार किया है जिसने वीडियो अपलोड किया था.