सत्ता के नेताओं पर भारी है जिला अधिकारी एटा, जनतंत्र की उडा रहे हैं धज्जियाँ
उत्तर प्रदेश के एटा जनपद मुख्यालय पर बीते 13 दिनों से पत्रकारों के अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के बाद भी शासन एवं जला प्रशासन / जिलाधिकारी अमित किशोर के कानों में पत्रकारों की आबाज न पहुंचने को लेकर पत्रकारों में उ०प्र० सरकार व जिला प्रसाशन के बिरुद्ध भारी आक्रोश व्याप्त है l जिलाधिकारी एटा हिटलर की भूमिका में नजर आ रहे हैं -अगर जिलाधिकारी में पत्रकारों की जायज मांगे नहीं मांगी और मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो एटा के पत्रकार ईट से ईट बजा देंगे l एटा के जनप्रतिनिधयों की बात न मान कर पत्रकारों ने चेतावनी दी अगर जिला प्रशासन की ऐसी ही भूमिका रही तो जो हाल हिटलर का हुआ है उससे भी बुरा हाल एटा के जिला प्रशासन का होगा l
एटा के सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधयों बिधायक अपने को जिलाधिकारी के समाने असहाय महसूस कर रहे हैं जनप्रतिनिधयों के प्रयास के बाबजूद भी जिला अधिकारी ने पत्रकारों का समाधान तो दूर उनसे बार्ता करना भी उचित नहीं समझा धरना स्थल पर लगातार सत्ता के नेताओं और जनप्रतिनिधयों द्वारा आकर प्रेस क्लब बनाने के लिए जिलाधिकारी से बार्ता करने का भी कोई असर नजर नहीं आ रहा है l
पत्रकार सुरक्षा संधर्ष समिति के अध्यक्ष सुनील मिश्रा ने जिलाधिकारी को चेताबनी देते हुए कहा की जिलाधिकारी प्रेस क्लब की मांग को शीघ्र पूरा करें नहीं तो उसका प्रशासन को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे l
बरिष्ट पत्रकार राजाराम यादव ने कहा की प्रदेश सरकार से जिला अधिकारी पत्रकारों के प्रकरण को शीघ्र निपटाने एवं प्रेस क्लब व कालौनी बनबाने की मांग की दलबीर सिंह यादव ने कहा जब तक जिला प्रशासन प्रेस क्लब नहीं बनबाता हम धरना प्रदर्शन करते रहेंगे क्योकि शासन व प्रशासन एटा जनपद के पत्रकारों के साथ सौतेला व्यवहार करता रहा है उसे हम अब बर्दाश्त नहीं करेंगे l
आज धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए संदीप दीक्षित ने कहा प्रसाशन ने पत्रकार के साथ जो व्यवहार नहीं किया है उसका जबाब अब पत्रकार प्रशासन को अपनी कलम से देंगे l पत्रकारों ने हमेशा प्रशासन का साथ दिया लेकिन प्रशासन ने पत्रकारों के साथ सौतेला व्यवहार किया l
राकेश भदौरिया जिला अध्यक्ष (आल इण्डिया रिपोर्टर एसोसिएशन ) ने कहा अभी तो हम मशाल जुलूश ही निकालेंगे अगर आवश्यकता पडी तो हम लखनऊ भी गूंज करेंगे l
धरना स्थल पर उमाकान्त तिवारी, अभितान्शु शाक्य , आर.बी.द्विवेदी, धनंजय सिंह भदौरिया, रहवर नशीम , बीरेंद्र हगलौत , राम प्रसाद माथुर , निशाकांत शर्मा , पुष्पेन्द्र यादव , मनीष रंजन, बबलू चक्रबर्ती , राम कुमार गुप्ता , मनीष कुमार , आदेश कुमार दिनेश शर्मा , राजीव मिश्रा , मनोज कुमार,दीपक पंडित, सत्य प्रकाश कश्यप ,सचिन यादव, विजय गुप्ता, जसवंत यादव, संतोष यादव,पी एस राजपूत, नितेश यादव, संतोष पचौरी संतोष शर्मा , गुड्डू अब्बास आर० शर्मा , राजाराम यादव , मयंक पचौरी, नीतेश यादव , वैभव पचौरी, बैभव जैन, सूरज सक्सेना , प्रमोद लोधी आदि ने सभा को संबोधित किया l