IPS आकाश तोमर का सराहनीय कार्य, UPSC का सपना देख रहे युवाओं के लिए तैयारी का खोला रास्ता
यूपीएससी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को आईपीएस आकाश तोमर ने फ्री में नोट्स देने की पेशकश की है.
इटावा : 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी और मौजूदा समय में इटावा जनपद के एसएसपी के पद पर तैनात आकाश तोमर ने एक सराहनीय कदम उठाया है. जिस पर लोग उनकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं. इटावा के एसएसपी आकाश तोमर ने ट्विटर से युवाओं को आईपीएस बनाने की पहल शुरू की है. उनकी पहल को ट्वीटर यूजर्स सलाम कर रहे हैं.
यूपीएससी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को आईपीएस आकाश तोमर ने फ्री में नोट्स देने की पेशकश की है. उन्होंने ट्वीट किया 'अगर किसी को मेरी 2012 यूपीएससी की नोट्स (टाइपिंग फार्मेट में) चाहिए तो मेरे ट्वीट का रिप्लाई करें. नोट्स के जरिए आपको यूपीएससी की तैयारी का आइडिया मिलेगा.' आकाश तोमर ने ट्वीट में सेव नोट्स की क्लाउड लिंक को भी साझा किया है. आप भी उसे डाउनलोड कर सकते हैं.