अखिलेश ने शिवपाल को सौंपा सपा का झंडा, शिवपाल की प्रसपा का सपा में विलय

Update: 2022-12-08 08:42 GMT

उत्तर प्रदेश की आज की संबसे बड़ी खबर है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी का झंडा सौंप दिया। चाचा ने तत्काल अपनी पार्टी प्रसपा का सपा में विधिवत शामिल करने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि अब मुठ्ठी बंध चुकी है। अब दो दो हाथ होंगे। 

#Mainpuri लोकसभा उपचुनाव में #DimpleYadav की भारी बढ़त को लेकर शिवपाल यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा: 'यह नेताजी के आदर्शों की जीत है और समाजवादी पार्टी की सरकार ने मैनपुरी में जो विकास कराया था उसकी जीत है।' ये जीत नेताजी को समर्पित है। 

अखिलेश यादव ने अपने चाचा का सम्मान करते हुए आज उन्हे विधिवत सपा में शामिल किया और शिवपाल यादव ने बड़े मन से अपनी पार्टी का विलय करने का ऐलान कर दिया है यूपी में आज की सबसे बड़ी खबर होगी । अगर यह मिलन 2022 से पहले होता तो परिणाम कुछ ओर होते शिवपाल यादव ने सदन में भी बयान दिया था। 

Tags:    

Similar News