इटावा पुलिस ने तीन तंबाकू विक्रेता किये गिरफ्तार, कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन का किया उल्लंघन

Update: 2020-04-03 15:11 GMT

जनपद में कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मैनपुरी तंबाकू बनाकर बिक्री करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कोरोना वायरस के चलते जनपद में हुए लॉक डाउन के तहत लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए थाना कोतवाली क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा था तभी पुलिस टीम को साबित गंज चौराहे के पास एक दुकान पर भीड़ एकत्रित दिखाई दी।

 जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा गया तो कुछ लोग वहां पर मैनपुरी तंबाकू बनाकर विक्री करते हुए पाए गए जिनसे तंबाकू विक्री करने का अनुमति पत्र मांगा गया तो वह लोग अनुमति पत्र दिखाने में असमर्थ रहे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।


Tags:    

Similar News