इटावा पुलिस ने सोशल मीडिया पर अराजकता एवं अभद्रता फैलाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Update: 2020-04-24 14:25 GMT

जनपद में सोशल मीडिया साइट्स पर अभद्रता फैलाने वालों के विरूध्द वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अराजकता एवं भडकाऊ पोस्ट कर समाज मे अराजकता फैलाने वाले 1अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

कोरोनावायरस महामारी के चलते शासन के आदेशानुसार सोशल मीडिया साइट्स पर अभद्र टिप्पणी एवं भडकाऊ पोस्ट करने वालो के विरुद्ध इटावा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया साइट्स पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी इसी क्रम में दिनांक 23.अप्रैल .2020 को पीयूष त्रिवेदी द्वारा अपने फेसबुक अकाउन्ट से एक अभद्र एवं विशेष धर्म जाति के विरुद्ध भडकाऊ पोस्ट की गयी थी.

जिस पर साइबर सेल इटावा द्वारा उसके फेसबुक अकाउंट की जानकारी कर थाना सिविल लाइन पुलिस को अवगत कराया गया. जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अभियुक्त को उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया.

Tags:    

Similar News