इटावा पुलिस ने किया हत्या खुलासा, 3 अभिुयुक्तों को किया गिरफ्तार

Update: 2020-10-02 17:28 GMT

इटावा:  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर का अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना चैबिया पुलिस द्वारा 22.सितंबर.2020 को हुई हत्या की घटना का खुलासा करते हुए 3 अभयुक्तों को अवैध असलाह समेत गिरफ्तार किया. 

थाना चैबिया क्षेत्रान्तर्गत 22. सितंबर को 2 मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा ग्राम राजपुर के पास स्थित खेत में काम कर रहे व्यक्ति योगेन्द्र सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिसके सम्बन्ध में थाना पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की गयी तथा मृतक की पत्नी श्रीमती मनीषा देवी की तहरीर के आधार पर थाना चैबिया पर अभियोग पंजीकृत किया गया था.

उक्त घटना के खुलासे हेतु एसएसपी आकाश तोमर द्वारा थाना चैबिया से टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा घटना के बाद से ही लगातार कार्यवाही की जा रही थी तथा विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा विभिन्न साक्ष्यों को एकत्रित कर 30.सितंबर .2020 को मुखबिर की सूचना के आधार उपरोक्त घटना से सम्बन्धित 3 अभियुक्तों को 2 अवैध देशी तमंचा एवं 1 देशी पिस्टल आला कत्ल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. 

पुलिस पूछताछ

गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अभियुक्त सुधीर, उसके चचेरे भाई अजय, पिता जयवीर, चाचा राजवीर तथा अन्य साथी विनय उर्फ बबलू के साथ मिलकर पूर्वनियोजित तरीके से दिनांक 22.09.2020 को जब मृतक योगेन्द्र सिंह अपनी पत्नी तथा बेटे के साथ ग्राम राजपुर के साथ स्थित अपने खेत में काम करने गया था इसी दौरान अभियुक्त सुधीर तथा उसके पिता व चाचा द्वारा उसके सडक पर बुलाकर ललकारते हुए धमकी दी गयी थी तथा सुनियोजित तरीके से सुधीर के चचेरे भाई अजय तथा साथी विनय द्वारा मोटर साइकिल से आकर योगेन्द्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी तथा सभी लोग मौके से मोटर साइकिल से भाग गये थे।

हत्या का कारण

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों से हत्या का कारण पूछने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अभियुक्त सुधीर के पिता तथा चाचा विगत समय से केके इण्टर कालेज की 86 बीद्या जमीन को जोतने का काम करते थे। जिसे इस वर्ष उनके ही पडोसी योगेन्द्र ने कुछ अधिक पैसे देकर जुताई के लिये ले लिया था|

अभियुक्तगण पक्ष द्वारा उसे ऐसा करने से मना किया गया परन्तु वह नहीं माना जिस कारण हम सभी योजना बनाकर उसे रास्ते से उठाने के लिये योजना बनाकर उसी हत्या कर दी।

Tags:    

Similar News