पंचायत चुनाव से पहले इटावा पुलिस का बड़ा खुलासा, अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, अपराधियों के मसूबे फेल
इटावा पुलिस द्वारा अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 3 अभियुक्तों को 11 अवैध निर्मित असलहा व 2 अर्धनिर्मित अवैध असलहा व 19 कारतूस 315 व 12 बोर व अवैध असलहा बनाने के समस्त उपरकरणों सहित गिरफ्तार किया गया ।
जनपद इटावा में अवैध असलाह तथा मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशानुसार अवैध असलाहों की तस्कारी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देर्शो के क्रम मे एसओजी इटावा व थाना इकदिल पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 3 अभियुक्तों को 11 अवैध निर्मित असलहा व 2 अर्धनिर्मित अवैध असलहा व 19 कारतूस 315 व 12 बोर व अवैध असलहा बनाने के समस्त उपरकरणों सहित गिरफ्तार किया गया ।
13/14.02.2021 की रात्रि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया था। जिसके क्रम में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने- अपने थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था । इसी क्रम में एसओजी इटावा व थाना इकदिल पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम निगोह स्थित स्टेडियम के पास बने टीन शेड में कुछ व्यक्ति अवैध रुप से असलहा बनाने का काम कर रहे है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस टीम द्वारा पहुचा गया । तो पुलिस टीम को ग्राम निगोह स्थित स्टेडियम मे 3 व्यक्तियों को असलहा फैक्ट्री में अवैध असलहा बनाते हुए देखा गया । जिन्हे पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर घेरकर अवैध असलहा बनाते समय पकड लिया गया । जिनके कब्जे 11 अवैध निर्मित असलहा व 2 अर्धनिर्मित अवैध असलहा व 19 कारतूस 315 व 12 बोर व अवैध असलहा बनाने के समस्त उपरकरणों सहित गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त दशरथ सिहं ने बताया कि हम लोग अवैध तरीके से असलहा बनाने का काम करते है जिन्हे हमारे साथी गोविन्द मिश्रा व शिवम तिवारी जनपद व आसपास के जनपदों ग्राहक मिलने पर उचित दामों पर बेच देते है ।