आईपीएस आकाश तोमर की टीम को मिला सरकार से दो लाख का ईनाम

Update: 2021-01-01 14:01 GMT

लखनऊ:  31 दिसम्बर को इटावा पुलिस ने टेलीकॉम कम्पनियो के बेशकीमती उपकरणों को चुराकर अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में बेचने वाले गिरोह के दस सफेदपोश बदमाशो को गिरफ्तार किया था। उन बदमाशों के पास से पुलिस ने तटिन करोड़ से ज्यादा कीमत के उपकरण और सामान भी बरामद किया था।

गिरफ्तार आरोपियों में जियो कम्पनी के एजीएम समेत नौ लोग शामिल थे। जिनके पास से पुलिस ने तीन करोड़ के टेलीकॉम उपकरण और महंगी गाड़िया बरामद की थी।

इस अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को अपर मुख्य सचिव गृह-सूचना अवनीश अवस्थी ने दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है।

हालंकि जिला स्तर पर एसएसपी आकाश तोमर ने भी अपनी इस पुलिस टीम को प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है।


Tags:    

Similar News