इटावा जिले से अब एक बड़ी खबर सामने या रही है जहां शिक्षा मित्र रोहित शुक्ला की दर्दनाक मौत हो गई है। उनके निधन से उनके परिवार में कोहराम मच गया। सभी शिक्षा मित्र भी बड़े मायूस नजर आए।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उनका एक्सीडेंट हो गया था। जहां उनके सिर में गंभीर चोटें आई थी। जिसके चलते उन्हे इटावा से आगरा रेफ़र किया गया जहां उन्होंने इलाज के दौरान आज अंतिम सांस ली। उनके निधन से शिक्षा मित्रों में मायूसी और रोष छा गया क्योंकि अब एक और परिवार आज से बेसहारा हो गया।
रोहित शुक्ला इटावा जिले के प्राथमिक विध्यालय जगन्नाथ पुर में कार्यरत थे। शिक्षा मित्रों के लिए हमेशा खुले मन से काम करते रहे और शिक्षा मित्रों के हर संघर्ष में सबका साथ दिया एलकीं आज हम सब मिलकर भी उनका साथ नहीं दे पाए।