शिक्षा मित्र रोहित शुक्ला की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

Update: 2023-01-25 14:27 GMT

इटावा जिले से अब एक बड़ी खबर सामने या रही है जहां शिक्षा मित्र रोहित शुक्ला की दर्दनाक मौत हो गई है। उनके निधन से उनके परिवार में कोहराम मच गया। सभी शिक्षा मित्र भी बड़े मायूस नजर आए। 

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उनका एक्सीडेंट हो गया था। जहां उनके सिर में गंभीर चोटें आई थी। जिसके चलते उन्हे इटावा से आगरा रेफ़र किया गया जहां उन्होंने इलाज के दौरान आज अंतिम सांस ली। उनके निधन से शिक्षा मित्रों में मायूसी और रोष छा गया क्योंकि अब एक और परिवार आज से बेसहारा हो गया। 

रोहित शुक्ला इटावा जिले के प्राथमिक विध्यालय जगन्नाथ पुर में कार्यरत थे। शिक्षा मित्रों के लिए हमेशा खुले मन से काम करते रहे और शिक्षा मित्रों के हर संघर्ष में सबका साथ दिया एलकीं आज हम सब मिलकर भी उनका साथ नहीं दे पाए। 

Tags:    

Similar News