ओवरलोड ट्रक देखकर परिवहन मंत्री हुए नाराज इटावा में कहा ARTO को सस्पेंड करवा दूंगा वीडियो वायरल

Update: 2022-08-27 09:50 GMT

इटावा पहुंचे यूपी परिवहन मंत्री की नजर में ओवरलोड ट्रक आ गया। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए ARTO परिवर्तन को सस्पेंड करने के लिए कह दिया। उनकी नाराजगी का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।शुक्रवार सुबह परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह लखनऊ से आगरा जा रहे थे। वो आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सैफई के पास टिमरूआ टोल प्लाजा पर रुके थे। इसी दौरान उनकी नजर वहां खड़े 4 मौरंग के ओवरलोड ट्रक पर पड़ी। इसको देखते ही उनका पारा हाई हो गया।

वो ओवरलोड ट्रक देखने पहुंचे। वहां खड़े इटावा उपसंभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश कुमार सिंह को फटकार लगाई। फिर बोले- मैं तुम्हें सस्पेंड कर दूंगा। ARTO बृजेश सिंह ने उन्हें बताया कि इंफोस्मेंट के अधिकारी अब्दुल कय्यूम हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि अब्दुल कय्यूम को सस्पेंड कर दिया जाए।


कार्रवाई के बाद जांच शुरू हुई, 7 ओवरलोड ट्रक पकड़े दया शंकर ने कहा कि हाईवे पर ओवरलोड ट्रक नहीं दिखने चाहिए। ऐसा होने पर कार्रवाई तय की जाएगी। इसके बाद आरटीओ अमला चेकिंग के लिए सड़क पर उतर गया। देर शाम तक एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले 44 ट्रकों की कांटा पर्ची कराई गई। जिसके बाद 7 ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ सैफई थाने में तहरीर सौंप दी गई।

Tags:    

Similar News