फिरोजाबाद एसपी ने किया सात कुख्यात बदमाशों पर बीस बीस हजार का इनाम घोषित
फिरोजाबाद एसपी अजय कुमार ने अवैध तरीक़े से धन दौलत इकट्ठा कर सभ्य समाज में अपना सिक्का जमाने के मक़सद से नक़ली और ज़हरीली शराब बनाकर फ़िरोज़ाबाद के आमजनमानस के बहुमूल्य जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले नशे के 7 सौदागरों को चिन्हित किया है.
चिन्हित किये गये सातों कुख्यात बदमाशों की धरपकड़ हेतु प्रत्येक पर ₹ 20000-20000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया है। यह जानकारी एसपी अजय कुमार ने दी है।
उन्होंने बताया कि इन अपराधियों की प्रष्ठभूमि समाज में अपना रौब ग़ालिब करने के रहती है। जिससे आम जन मानस इन लोंगों से भयभीत होकर इनके कहे मुताबिक कार्य करे और इनको सलाम ठोंके। फिरोजाबाद जनपद में अपराध को लेकर मेरी पूर्ववर्त जनपदों में जो कार्य प्रणाली थी वही रहेगी।
ईनामिया बदमाशों के नाम और पते::
1-रामअवतार पुत्र रामप्रकाश यादव निवासी ग्राम बिजौली, थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
2-अवधेश पुत्र दुर्गा प्रसाद यादव निवासी ग्राम बिजौली, थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
3-लव उर्फ मलिक पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम आरौंज, थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
4-हरदेव उर्फ सुशील पुत्र विश्राम सिंह निवासी महादेव नगर, थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद ।
5-सुखवीर पुत्र फेरू सिंह निवासी विदरखा, थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
6-रामू उर्फ रामगोपाल पुत्र चोब सिंह निवासी दिखतौली, थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
7-महेश उर्फ बट्टा पुत्र रामगोपाल निवासी मौहल्ला खेडा, थाना शिकोहाबाद।
अगर संयोगवश ये बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मारे जाते हैं तो पुरस्कार की धनराशि घटना के जाँचोपरान्त ही प्रदान की जाएगी।