एसएसपी से जब बुजुर्ग माँ बोली, मुझे दो दिन से बहू और बेटा ने खाना नहीं दिया, आईपीएस आशीष तिवारी ने पहले खिलाया खाना फिर किए ये काम
फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रतिदिन की भांति एसएसपी आशीष तिवारी फरियादियों की समस्या सुनने हेतु बैठे हुए थे । दोपहर का समय था एक बुज़र्ग महिला जिसका नाम मजीदान था वह एसएसपी से मिलने उनके कार्यालय पहुँची थी । बुज़र्ग महिला ने कार्यालय के बाहर बैठे पुलिसकर्मियों से कहा मुझे साहब से मिलना है ।
इस पर पुलिसकर्मियों ने एसएसपी को बताया कि एक बुज़र्ग माता जी आयी है आपसे मिलना चाहती है एसएसपी ने तुरंत अपनी सीट छोड़कर माता जी से मिलने बाहर निकले , तभी माता जी ने करुणा से भरी आवाज में कहा हमने दो दिन से खाना नही खाया है मेरी बहु और बेटा मुझे परेसान करते है ।
एसएसपी आशीष तिवारी भावुक हो उठे और उन्होंने वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों को बोला तत्काल माता जी को भोजन करवाओ । भोजन करने के बाद एसएसपी ने माता जी बात की और गंभीरता से उनकी समस्या सुनी बुज़र्ग माताजी मजीदान ने बताया बेटा और बहू अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते है खाना पीना भी नही देते है थक हार कर आपके पास न्याय के लिए आयी हूँ । ततपश्चात एसएसपी ने माता जी को भरोसा दिलाया कि आपकी पूरी मदद की जाएगी ।
एसएसपी के पीआरओ भगत सिंह को बोला गया सम्बंधित थानाध्यक्ष को अवगत करवाओ । पीआरओ भगत सिंह ने थानाध्यक्ष रसूलपुर कमलेश सिंह को बताया , कि एक बुज़र्ग माता जी है जिनका मजीदान है उनके बेटे और बहू बहुत परेसान करते है इनका ध्यान रखना । पीआरओ भगत सिंह ने बोला एसएसपी सहाब का आदेश है माता जी का ध्यान रखना है ।