गाजियाबाद में प्राइमरी स्कूल में मिड- डे- मील खाने से 26 बच्चे अस्पताल में कराए गए भर्ती

गाजियाबाद में मिड- डे- मील खाने से अचानक बच्चो के पेट में दर्द होने लगा। जिसके बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Update: 2023-09-20 10:02 GMT

गाजियाबाद में लोनी के प्रेमनगर कालोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील में आए दूध को पीने से 26 बच्चे हुए बीमार, दूध पीने से बच्चों को हुई उल्टियां, बीमार बच्चों को लोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती, बच्चों के परिजनों ने स्कूल में किया हंगामा, सूचना पर स्कूल में पहुंचे अधिकारियों का परिजनों ने किया घेराव अधिकारी, मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद।

9 बच्चे के सामान्य होने पर घर भेजा गया

बच्चों में पेट दर्द की शिकायत होने पर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोनी में भर्ती कराया गया है। बच्चों के बीमार होने की सूचना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक़ इनमें 9 बच्चों की स्थिति सामान्य होने पर उनको घर भेज दिया गया है। बता दें कि पहले ही मिड-डे मिल खाने को लेकर शिकायत तहसील दिवस में हो चुकी है।

Also Read: वर्ल्ड कप से पहले शमी को मिली राहत, घरेलू हिंसा मामले में मिली जमानत

 

Tags:    

Similar News