गाजियाबाद में 3 परिवारों ने मुस्लिम धर्म को त्याग कर सनातन धर्म अपनाया, आसिफ खान बना आकाश चौहान और सुमैया खातून बनी प्रिया चौहान
3 families abandoned Muslim religion and adopted Sanatan religion In Ghaziabad,
गाजियाबाद में 3 परिवारों ने मुस्लिम धर्म को त्याग कर सनातन धर्म अपनाया है। आसिफ खान आकाश चौहान और सुमैया खातून प्रिया चौहान बनी। गाजियाबाद में हिंदू रक्षा के संपर्क में आए परिवारों का कराया धर्म परिवर्तन अपनी स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपनाया इस कार्यक्रम का आयोजन हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने भोपुरा के मंदिर में कराया।
धर्म परिवर्तन करने वालों ने बताया सनातन धर्म की खूबी को देखते हुए धर्म परिवर्तन किया है ! हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने बताया परिवारों ने संपर्क किया वही आसिफ और सुमैया की शादी 05 साल पहले हुई थी दोनो का एक बेटा भी है।
विधि विधान के साथ इस कार्यकर्म को आयोजित किया गया ! वही दोनो ने पहले 05 वर्ष पहले निकाह किया था अब हिंदू रितिरिवाज से शादी भी करेंगे ! पिंकी चौधरी का कहना है कि आने वाले समय में सैकड़ो लोग घर वापसी के रूप में अपना धर्म परिवर्तन करते हुए सनातन धर्म अपनाने वाले हैं।
अरुण चंद्रा