गाजियाबाद में वकील की चेम्बर में घुसकर हत्या, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
गाजियाबाद से बड़ी खबर है। जहां सदर तहसील परिसर के अंदर चैंबर में घुसकर बैनामा लेखक अथवा वकील मोनू चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
कब हुई हत्या -
ये वारदात उस वक्त हुई है, जब वो चैंबर नंबर-95 के अंदर खाना खा रहे थे। हमलावर कौन थे, कितने थे, ये अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल तमाम वकील इकट्ठा हैं और पुलिस मौके पर है। मोनू चौधरी का शव उन्हीं की कुर्सी पर लहूलुहान हालत में मिला है। वे तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव भी लड़ चुके थे।
पुलिस पर भी सवाल -
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, सिहानी गेट थाना क्षेत्र की सदर तहसील के चैंबर नंबर-95 में ये वारदात बुधवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास हुई है। कहा जा रहा है कि हमलावर पैदल आए थे और वारदात करके फरार हो गए। आज पूरे प्रदेश में वकीलों के आंदोलन को देखते हुए सभी कचहरी और तहसील पर पुलिस फोर्स तैनात थी। इसके बावजूद हमलावर हत्या करके फरार हो गए। इससे पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पुलिस ने बताया
डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया थाना सिहानीगेट क्षेत्रान्तर्गत मनोज चौधरी नाम व्यक्ति की दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई ।मृतक की पत्नी द्वारा 05 नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध तहरीर दी गई है। तहरीर के अनुसार हत्या का मुख्य कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। मृतक एवं अभियुक्त नितिन दोनो ही तहसील सदर में प्रेक्टिस करते थे एवं अभियुक्त अमित नोएडा में प्रेक्टिस करते है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेंगी।
वकील की हत्या, सीसीटीवी में कैद संदिग्ध हमलावर। चेहरे पर रूमाल बांधे हुए थे हमलावर। 1.38 बजे तहसील में एंट्री की। हमलावरों का सीसीटीवी आया सामने।
अरुण चंद्रा