नवस्थापित पुलिस थाना अंकुर विहार व चौकी शालीमार गार्डन हेतु कुल 69 पदो का हुआ सृजन
A total of 69 posts have been created for newly established police station Ankur Vihar and Chowki Shalimar Garden.
सीएम योगी आदित्यनाथ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन मे पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना लोनी के अन्तर्गत नवीन पुलिस थाना अंकुर विहार हेतु 34 व थाना क्षेत्र साहिबाबाद के क्षेत्रान्तर्गत स्थित पुलिस चौकी शालीमार गार्डन हेतु 35 पदो कुल 69 पदों के सृजन के आदेश निर्गत कर दिये गयेे हैं।
प्रमुख सचिव, गृह श्री संजय प्रसाद ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना लोनी के अन्तर्गत नवीन पुलिस थाना अंकुर विहार हेतु व थाना क्षेत्र साहिबाबाद के क्षेत्रान्तर्गत स्थित पुलिस चौकी शालीमार गार्डन हेतु निरीक्षक, नागरिक पुलिस के 1-1, उपनिरीक्षक के 2-2, मुख्य आरक्षी के 9-9, आरक्षी के 15-15, आरक्षी चालक के 2-2, चतुर्थ श्रेणी (आउटसोर्स) के 3-3 एवं कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ए के 2-3 पदो का सृजन किया गया है।
प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय इस क्षेत्र में बेहतर शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, अपराधों पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाये जाने, महिलाओं एवं जन-सामान्य को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है।