गाज़ियाबाद के क्रोसिंग रिपब्लिक के महागुन अपारमेंट मे एक युवक 40 फुट गहरे बेसमेंट में गिरा
A young man fell into a 40 feet deep basement at Mahagun Apartment, Crossings Republic, Ghaziabad.
गाजियाबाद : क्रोसिंग रिपब्लिक के महागुन अपारमेंट (गौर ग्लोबल विलेज़ के बीच और महागुन मोल) मे एक युवक करीब 40 फिट खुदे बेसमेंट मे गिर गया। बड़ी मुश्किल से निकाला गया, युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया।
आपको बता दें पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते यहां पर जलभराव की स्थिति है कल भी यहां की सड़कें टूट (धस) गई थी और वही अब स्थिति यह है कि जो हाई राइज बिल्डिंग है वहा रहने वाले लोगों को डर सता रहा है कि कहीं बिल्डिंग झुक ना जाए या गिर ना जाए।
तस्वीरो मे आप साफ तौर पर देख सकते हैं किस तरह से युवक को रेस्क्यू करके निकाला जा रहा है।
अरुण चंद्रा