गाजियाबाद: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षककलानिधि नैथानी ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि जनपद गाजियाबाद में किसी भी थाना या शाखा में काम कर रहे पुलिसकर्मियों को शादी, उनके बेटे-बेटी के जन्मदिन, सालगिरह या खुद कर्मचारी के जन्मदिन पर छुट्टी देने के लिए मना नहीं किया जाएगा.
एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने आदेश दिया है कि इन मौकों पर अगर कोई कर्मचारी छुट्टी मांगता है तो उसे किसी भी कीमत पर छुट्टी दी जाएगी. वहीं लिखा है कि इस आदेश का सभी जगह पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाय. बाकी छुट्टी लेने की प्रक्रिया भी पहले की तरह ही रहेगी.
एसएसपी ने कहा कि प्रायः देखने में आता है कि सालगिरह, निकट रिश्तेदारों की शादी ,जन्मदिन आदि पर अवकाश की स्वीकृति ना मिलने से पुलिसवाले पारिवारिक समारोहों में भी शामिल नहीं हो पाते हैं. छुट्टी मिलने से उनकी पारिवारिक और सामाजिक खुशियां लौट आएंगी और वह तनावमुक्त होकर अपनी ड्यूटी कर सकेंगे.
इस आदेश के जारी होने के बाद जिले में कार्यरत पुलिस कर्मियों एक चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई है.