गाजियाबाद में सिपाही की अपाचे बाईक चोरी
Constable's Apache bike stolen in Ghaziabad
गाज़ियाबाद के थाना लिंक रोड़ अंतर्गत महाराजपुर चौकी क्षेत्र का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। चौकी के सामने से ही एक शातिर चोर ने चौकी पर तैनात एक सिपाही की अपाचे बाईक पर हाथ साफ कर दिया।
जनता की सुरक्षा करने वाली पुलिस ही अगर सुरक्षित नहीं है तो आम जन का क्या हाल होगा। दरअसल गाजियाबाद के थाना लिंक रोड़ के महाराजपुर चौकी के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में एक ऐसी वारदात कैद हुई, जिसे देखकर कोई भी दांतो तले उंगली दबा ले।
आप देख रहे है एक बाईक चोर बड़े आराम से अपाचे बाईक का लॉक तोड़ रहा है और छान -बीन कर की कोई उसे देख नहीं ले, उसकी पड़ताल के लिए चोर चौकी के अंदर भी जाकर मुआइना भी कर रहा है। बाद में तसल्ली कर के चोर, चौकी पर तैनात सिपाही हिरेन्द्र यादव की अपाचे बाईक आराम से ले गया।
ये घटना मंगलवार के रात की बताई जा रही है उस समय सिपाही हिरेन्द्र यादव ड्यूटी पर ही तैनात थे और उसी दौरान चोर उनकी बाईक का लॉक तोड़ कर ले गया । कहने के लिए यह एक मामूली सी बाईक चोरी की वारदात है पर ये गाज़ियाबाद की पुलिस पर बहुत बड़ा बदनुमा दाग है। बड़ा सवाल इसलिए भी खड़ा होता है कि रक्षक कि पीड़ित है तो आमu जन कि रक्षा, उनके सामान कि रक्षा कौन करेगा।
अरुण चंद्रा