गाजियाबाद की महिला की ग्रेटर नोएडा में मिली लाश

Dead body of Ghaziabad woman found in Greater Noida

Update: 2023-08-17 09:34 GMT

गाजियाबाद जिले से अब एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां बीते पाँच दिन से लापता महिला का शव पड़ोस के जनपद गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में मिला है। महिला बीमार पति को छोड़कर प्रेमी से मिलने गई थी जहां से लापता हो गई। उसके बाद उसका बुधवार को बिसरख थाना क्षेत्र में शव मिला है। 

क्या है मामला 

गाजियाबाद से 5 दिन से लापता युवती का शव बिसरख थाना क्षेत्र के चिपियाना में मिलने से हड़कंप मच गया। लापता युवती का ग्रेनो में प्रेमी के कमरे में 4 दिन पुराना युवती का शव मिला। बीमार पति की दवा लेने के बहाने प्रेमी के पास पहुंची थी। जहां प्रेमी ने युवती की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। घर की दीवार पर मृतका की बेवफाई की बात लिखी थी। पुलिस समय रहते युवती की जान नहीं बचा सकी।  बीमार पती को छोड़ प्रेमी के साथ रहने की आश में युवती की जान चली गई। फिलहाल पुलिस एन शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस ने बताया 

 16 अगस्त 23 को समय करीब 12 बजे थाना बिसरख पर संजय कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी मकान नंबर 36 कमल एनक्लेव बलवंत बिहार चिपियाना बुजुर्ग ने सूचना दी कि मेरे मकान के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित एक रूम के अंदर बदबू आ रही है। इस पर थाना बिसरख पुलिस द्वारा पहुंचकर कमरे को खोल कर देखा तो एक महिला का शव कमरे के अंदर मृत अवस्था में मिला। जिसके नाम पता जानकारी करने की कोशिश की गई । नाम पता, पता नहीं चल पाया मौके पर मकान मालिक द्वारा बताया कि मेरा किरायेदार राकेश नाम का व्यक्ति इस महिला को 11 अगस्त 2023 को लेकर आया था जो अभी फरार हैं। मृतक महिला अज्ञात उम्र 36 वर्ष के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा, पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भेजा जा रहा हैं।

Tags:    

Similar News