गाजियाबाद में दिल्ली मेरठ एक्स्प्रेसवे पर स्कूल बस और कार में टक्कर, 6 की मौत

दिल्ली मेरठ एक्स्प्रेसवे (NH 9) पर भीषण सड़क हादसा, 6 लोगो की मौके पर हुई मौत!! बस और TUV गाड़ी में हुई भिड़ंत।

Update: 2023-07-11 02:54 GMT

गाजियाबाद से अब एक बड़ी खबर आ रही है जहां दिल्ली मेरठ एक्स्प्रेसवे पर एक स्कूल बस और कार में भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा तेज रफ्तार कार की वजह से हुआ है। हादसा NH 9 की लालकुआं से दिल्ली की तरफ जाने वाली लेन में हुआ है। यह हादसा क्रॉसिंग रिपब्लिक के राहुल विहार के पास हुआ है। 

हादसा क्यों हुआ 

NH9 में 9KM स्कूल बस गलत दिशा में आती रही और फिर ड्राइवर के इस जानलेवा लापरवाही का शिकार एक परिवार हो गया। छह लोगों की मौत हो गई। हैरानी की बात ये है कि बस गलत दिशा से उस लेन में आ रही थी जो हाईस्पीड या ओवरटेक के लिए इस्तेमाल होती है। यहां अधिकतम रफ्तार 100 KM है।

मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक के राहुल विहार के पास में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक बस और कार की टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में घायल एक 8 साल के बच्चे को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

डीसीपी ने बताया

डीसीपी ग्रामीण जोन ने इस बात की पुष्टि की है। हादसा NH 9 की लालकुआं से दिल्ली की तरफ जाने वाली लेन में हुआ है। पुलिस और DME की टीम रेस्क्यू करने में लगी है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये हादसा क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के राहुल विहार के सामने हुआ है।

हादसा इतना भीषण था कि डेडबॉडी कार में ही बुरी तरह फंस गई थीं और उन्हें बाहर निकालने में पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी देखी गई। मिली जानकारी के मुताबिक, गेट को कटर से काटकर एक शव को बाहर निकालना पड़ा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

सीएम योगी ने जताया दुख 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजियाबाद में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख जताते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सीएम ने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देशित किया है।

अरुण चंद्रा 


Tags:    

Similar News