गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली में पुलिस अधिकारियों के पदों का विभाजन, देखिए पूरी सूची
गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली में पुलिस अधिकारियों के पदों का विभाजन इस प्रकार किया गया है। इस प्रकार गाजियाबाद जिले को भी तीन जोनों में बंता गया है।
पुलिस आयुक्त
अपर पुलिस आयुक्त
तीन पुलिस उपायुक्त:
पुलिस उपायुक्त नगर
पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन
पुलिस उपायुक्त ग्रामीण
तीन एडीसीपी:
एडीसीपी यातायात
एडीसीपी अपराध/महिला/पुलिस लाइंस
एडीसीपी प्रोटोकॉल/यूपी 112
17 एसीपी:
एसीपी कोतवाली
एसीपी नंदग्राम
एसीपी कविनगर
एसीपी इंदिरापुरम
एसीपी साहिबाबाद
एसीपी लोनी
एसीपी मोदीनगर
एसीपी मसूरी
एसीपी वेव सिटी(न्यू सर्किल)
एसीपी ट्रैफिक
एसीपी अपराध
एसीपी महिला अपराध
एसीपी लाइंस
एसीपी सुरक्षा
एसीपी लेखा व कार्यालय
एसीपी कानून व्यवस्था
एसीपी अभिसूचना