पूर्व आईएएस सूर्यप्रताप ने एसएसपी गाजियाबाद को बताया सीएम योगी का ख़ास, जानिए पूरा मामला!
गाजियाबाद में बढ़ रहे अपराध पर पूर्व प्रमुख सचिव का सवाल?
गाजियाबाद में बढ़ रहे अपराध पर प्रदेश में चर्चित रहे पूर्व आईएएस सूर्यप्रताप सिंह ने गाजियाबाद एसएसपी को लेकर योगी सरकार से सवाल किया है. सूबे की राजधानी में रहते हुए विवेक तिवारी और कमलेश तिवारी की हत्या के वावजूद भी इनका कुछ नहीं बिगड़ा जानते हो क्यों?
सूर्यप्रताप सिंह ने कहा कि एक आईपीएस अधिकारी 'कलानिधि नैथानी' है. शायद उत्तराखंड से होने की वजह से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खास हैं. क्योंकि योगी आदित्यनाथ का जन्म स्थान भी उत्तराखंड है.
उन्होंने कहा है कि जनाब कलानिधि नैथानी खुद को डोभाल को रिश्तेदार बताते हैं. इसलिए शायद मुख्यमंत्री डरते हैं उनसे. उनके लखनऊ रहते विवेक तिवारी हत्याकांड हुआ, कमलेश तिवारी की हत्या हुई, अब गाजियाबाद में कीर्तिमान बना रहे हैं. आखिर उनके खिलाफ ऐक्शन कब?
एक IPS हैं 'कलानिधि नैथानी', उत्तराखंड से होने की वजह से @myogiadityanath के खास हैं, खुद को डोभाल के रिश्तेदार बताते हैं इसलिए शायद मुख्यमंत्री डरते हैं उनसे। उनके लखनऊ रहते विवेक तिवारी हत्याकांड हुआ, कमलेश तिवारी की हत्या हुई, अब गाजियाबाद में कीर्तिमान बना रहे हैं। ऐक्शन कब?
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) July 28, 2020
बता दें कि बीते दिनों गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की गोली मार कर हत्या कर दी है. जबकि एक माह पूर्व गायब हुए बिल्डर विक्रम त्यागी का आज तक कोई सुराग नहीं लगा है. हां उनकी गाडी जरुर खून लगी हुई पड़ोसी जनपद मुजफ्फरनगर में मिली थी. बीती रात कविनगर इलाके में एक लूट भी हुई है.