गाजियाबाद: फर्जीवाड़ा कर फाइनेंस कराकर दोपहिया वाहन खरीदने वाले गेंग का पर्दाफास

Update: 2023-01-18 09:51 GMT

गाजियाबाद कमिश्नरी के थाना साहिबाबाद पर एक महिला ने लिखित सूचना दी कि जब वह दिनांक 14.जनवरी 23 को समय रात्रि 9.00 बजे अपने टयूशन के बाद प्रोजेक्ट सामान लेने दुकान पर गयी।  जहां पर वह रास्ता भटक गयी थी एक अनजान व्यक्ति से उसने रास्ता पूछा तो उस व्यक्ति ने अपना नाम राहुल देव बताकर वादिया को गुमराह कर कहा कि वह उसको उसके घर पहुंचा देगा। लेकिन वह व्यक्ति वादिया को स्कूटी पर बैठाकर इधर घुमाता रहा तथा वादिया को एक होटल मे ले जाकर वादिया के साथ छेडछाड की तथा बाद में उसका नाम दानिश ज्ञात हुआ। इस सूचना पर मु0अ0स0 63/23 धारा 363/342/354/419 भादवि व 7/8 पोक्सो अधि0 पंजीकृत किया गया ।

 17.जनवरी .2023 को थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त दानिश पुत्र शकील अहमद हाल पता बी-146 80 फुटा रोड शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद मूल पता – अलीशा गार्डन धौलाना अड्डा गुलावटी बुलंदशहर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 5 आधार कार्ड अलग-अलग नाम व पते के, 4 पैन कार्ड अलग-अलग नाम पते के, 10 एटीएम कार्ड बरामद हुए ।

पूछताछ का विवरण

अभियुक्त दानिश ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 14.1.23 को एक लडकी को मैं सीमापुरी दिल्ली से बहला फुसला कर अपना नाम राहुल देव बता कर उसको राजेन्द्र नगर साहिबाबाद एक होटल मे लाया था वहां पर कमरे मे लडकी के साथ छेडछाड करने पर उसने विरोध किया और वह होटल से बाहर निकल कर भाग गयी। अभियुक्त के कब्जे से 5 आधार कार्ड अलग-अलग नाम व पते के, 4 पैन कार्ड अलग-अलग नाम पते के, 10 एटीएम कार्ड उपरोक्त पर सभी पर अभियुक्त दानिश के फोटो ही लगे है। उपरोक्त के बारे में विस्तृत जानकारी करते हुए पूछताछ की गयी तो इसके द्वारा बताया गया कि मैं और मेरे साथी मिलकर फर्जी आधार कार्ड व पेन कार्ड तैयार करते हैं तथा उन्ही फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाते हैं तथा फर्जी कागजातों व बैंक अकाउंट के आधार पर दो पहिया वाहन फाइनेंस करा लेते हैं ।

अभियुक्त दानिश की निशांदेही पर जयपाल चौक के पास में ही ऑनलाइन जनसेवा केन्द्र लिखी दुकान बाबू चिकन के पास शहीद नगर के अंदर पहुंचे तो दुकान के अंदर बैठे 3 लडकों के बारे मे बताया यही मेरी साथी हैं जो मेरे फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड तैयार करते हैं तथा इन्ही कागजातों से हम लोग फर्जी बैंक खाते खुलवाते हैं तथा इन्ही कागजातों की मदद से दो पहिया वाहन की खरीद फऱोक्त कर उस पर फाइनेंस इत्यादि करवा लेते हैं । अभियुक्तगण 1. अमित शर्मा पुत्र मांगवीर शर्मा नि0-आदर्श नगर नियर नंदग्राम पुलिस चौकी नंदग्राम गाजियाबाद उम्र करीब 24 वर्ष 2. नाजिम पुत्र शकील नि0- बी-146 शालीमार गार्डन 80 फुटा रोड साहिबाबाद मूल पता – अलीशा गार्डन धौलाना अड्डा गुलावटी बुलंदशहर उम्र करीब 22 वर्ष 3.विकाश पुत्र कुंवरपाल नि0- सी-961 नियर आवास पार्षद योगेश चौधरी शहीदनगर साहिबाबाद उम्र 22 वर्ष को दिनांक 17.1.23 को गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे व निशादेही से फर्जी पैन कार्ड व आधार कार्ड , बैंकों की पास बुक , चैक बुक , एटीएम व क्रेडिट कार्ड , छपाई के उपकरण व स्कैनर एवं फर्जी रुप से फाइनेंस कराकर खरीदे गये 6 दोपहिया वाहन बरामद किये गये ।

गाजियाबाद में हिंडन डीसीपी डॉ दीक्षा शर्मा ने अपराधियों के खिलाफ अपनी पूरी रणनीत तैयार की है। उनका मानना है कि जब उच्चाधिकारी पूरा सहयोग देते है। तब पूरे मनोयोग से काम करने का मौका मिलता है। हम इलाके में अवैध काम और अपराधियों के खिलाफ एक मुहिम चला रहे है। इस मुहिम में हमारे कमिश्नर साहब पूरी तरह साथ देते है और हम अपराधियों और अपराध की कमर तोड़ने में लगे हुए है। 

Tags:    

Similar News