गाज़ियाबाद न्यूज : कंप्रेसर फटने से हुई मजदूर की मौत

Update: 2023-01-05 09:26 GMT

गाजियाबाद : मुरादनगर कस्बे के रावली रोड पर टायर पंचर की दुकान चलाने वाले मजदूर की हवा भरने के कंप्रेसर फटने से मौके पर मौत हो गई है। इस तरह की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। 

आस पड़ोस में दुकान चलाने वाले लोगों के अनुसार मूल रूप से बागपत के बरनावा के रहने वाले फरीद सैफी मुरादनगर के आर्य नगर में किराए के मकान पर रह रहे थे और काफी सालों से रावली रोड पर टायर पंचर की दुकान चलाकर अपने घर परिवार का गुजारा करते थे।

दोपहर दुकान पर काम करते समय हवा का कंप्रेसर अचानक फट गया जिसकी वजह से फरीद सैफी की मौके पर ही मौत हो गई है। इस घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई है फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

अरुण चंद्रा 

Tags:    

Similar News