गाजियाबाद पुलिस तैयार कर रही है अपराधियों की कुंडली, सत्यापन के साथ कार्रवाई शुरू

Update: 2020-01-18 10:47 GMT
गाजियाबाद पुलिस तैयार कर रही है अपराधियों की कुंडली, सत्यापन के साथ कार्रवाई शुरू
  • whatsapp icon

गाजियाबाद। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद के कुशल निर्देशन में गाजियाबाद पुलिस द्वारा टाँप-50 अपराधियों की लिस्ट तैयार की जा रही है । गाजियाबाद पुलिस द्वारा कुल 179 गैंगों के कुल 780 गैंगस्टरों और करीब 9461 चोरी /लूट/डकैती/NDPS के अपराधीयों को चिन्हित कर लिया गया है व उनके सत्यापन व डोजियर भरने हेतु सम्बन्धित थानों को(अपराधी के रहने के पते अनुसार)बुकलेट उपलब्ध करा दी गई हैं

गाजियाबाद पुलिस द्वारा गैर जनपद के करीब 560 अपराधियों के सत्यापन की भी कार्रवाई की जा रही है सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु एसएसपी गाजियाबाद द्वारा टॉप 50 हेतु एसपी क्राइम/सिटी/देहात को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं , अन्य पर कार्यवाही की जिम्मेदारी सीओ व प्रभारी निरीक्षकों को दी गयी है ।


Tags:    

Similar News