गाजियाबाद पुलिस आज ट्यूमर से पीड़ित मासूम बच्चे के लिए फरिश्ता बनी

Update: 2020-03-25 15:11 GMT

COVID-19 (कोरोना वायरस) के मद्देनजर लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस अपना कर्तव्य निभाने के साथ - साथ जनसेवा करते हुए भी नजर आ रही है । ऐसा ही एक मामला सामने आया है 

गाजियाबाद पुलिस आज ट्यूमर से पीड़ित मासूम बच्चे के लिए फरिश्ता बन गई। दरअसल ये मासूम बच्चा दिल्ली के सरकारी अस्पताल में एडमिट था। लेकिन फिलहाल के हालातों को देखते हुए अस्पताल ने बच्चे को घर जाने की सलाह दी थी। बच्चे के पिता इस मासूम को लेकर लौट रहे थे। लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद है।

ऐसे में ये पिता-पुत्र पैदल ही मेरठ जाने के लिए मजबूर थे। दिल्ली और आनंद विहार की सीमा पर मौजूद गाजियाबाद पुलिस ने बच्चे और उसके पिता को देखा और एक बाइक सवार से लिफ्ट दिलवाई। ये बाइक सवार भी मेरठ ही जा रहा था। बाइक सवार से पुलिस ने आग्रह किया कि वो बच्चे और उसके पिता को उनके घर पर ही छोड़ दे। जिससे मासूम बच्चे उसके पिता की परेशानी काफी कम हो गई। प पुलिस द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को पहले अच्छी तरह से सेंटर्स किया गया। सभी को मास्क दिया गया।

Tags:    

Similar News