गाजियाबाद: मिलन विहार में एक परिवार में दो कोरोना पाजिटिव मिले

Update: 2020-09-01 04:13 GMT

इंदिरा पुरम, गाजियाबाद। अभय खण्ड -3 स्थित मदर डेयरी के समीप मिलन विहार फेज-2 में एक परिवार में दो कोरोना पाजिटिव मिलने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार मिलन विहार के जीडीए फ्लैट्स 325-ए में इंश्योरैंस कंपनी के पूर्व अधिकारी श्री गुप्ता अपनी पत्नी, बेटी और दो नातियों के साथ रहते हैं।

गुप्ता दंपत्ती को कोरोना पाजिटिव होने के बाद यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना पाजिटिव होने की सूचना मिलते ही पार्षद मीना भंडारी के संज्ञान लेते हुए अथोरिटी के कर्मचारियों द्वारा मिलन विहार के 325 व 326 ब्लाक को तत्काल सेनिटाइज कराया गया।

सोसाइटी में करोना संक्रमित की सूचना के साथ ही सोसाइटी के निवासियों में भय व्याप्त हो गया है और उनके द्वारा निजी स्तर पर बचाव के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।


Tags:    

Similar News