गाजियाबाद:पिता की पेंशन पर दावा करने वाली युवती का महिला अधिकारी पर हमला कर किया घायल
Ghaziabad Woman claiming father's pension attacked and injured a female officer
अरुण चंद्रा
-महिला अधिकारी ने पहले की पुलिस की दी थी शिकायत
-पुलिस कार्रवाई ने होने से युवती ने दी दुस्साहसिक वारदात को अंजाम
गाजियाबाद। बीएसएनएल के एएलटी परिसर स्थित कार्यालय में तैनात वरिष्ठ अधिकारी विनीता श्रीवास्तव पर एक युवती ने हमला कर दिया। आरोपी युवती महिला अधिकारी पर अपने स्वर्गीय पिता की पेंशन पर अनाधिकृत रुप से दबाव बना रही थी। विनीता श्रीवास्तव ने विभागीय नियमानुसार ही कार्रवाई करने की बात कहने पर भड़की युवती ने उन पर हमला कर दिया। इस संबंध में विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस से भी शिकायत की गयी है।
बीएसएनएल में तैनात महिला अधिकारी विनीता श्रीवास्तव ने 10 जुलाई को ही पुलिस आयुक्त को इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी थी,लेकिन पुलिस ने समय के रहते कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे युवती ने उन पर हमला कर घायल कर दिया।
पुलिस आयुक्त को दी शिकायत में बताया गया था कि सिमरन सिंह उर्फ मंजीत कौर ने खुद को स्वर्गीय रणजीत सिंह, टेलीफोन मैकेनिक (सेवा निवृत), की पुत्री बताते हुए उनकी पेंशन का दावा किया था। उसने अधिकारी को प्रभाव डालने के उद्देश्य से उनके खिलाफ थाना मधुवन बापूधाम झूठी शिकायत दर्ज करवाकर दी। इतना ही नहीं उन्हें व उनके परिवार को आर्थिक, सामाजिक और मानसिक प्रताड़ते हुए जान से मरवाने की धमकी तक दी। सिमरन सिंह उर्फ मंजीक कौर की शिकायत पर कुछ पुलिसकर्मी उनके सरकारी आवास पर पहुंचे, जबकि वे जानते थे कि मामला विभागीय व पेंशन संबंधी है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि तब सिमरन ने वहां पहुंचकर उन्हें गालियों व अपशब्द का प्रयोग करते हुए उन्हें व उनके परिवार को अपमानित किया, इसकी रिकॉर्डिंग भी तब पुलिस को उपलब्ध करायी गयी।
विनीता श्रीवास्तव का आरोप है कि इससे पहले यह युवती ने उनके और उनके परिवार को आर्थिक, सामाजिक और मानसिक प्रताड़ना देने व चरित्र हनन करने के उद्देश्य से कई पत्र पूरे एएलटी दफ्तर में बांट थे, जिसकी सूचना एएलटी प्रशासन ने संजय नगर पुलिस चौकी एवं मधुबन बापूधाम थाने में प्रेषित किये थे। लेकिन पुलिस ने युवती के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
शिकायत के अनुसार मंजीत कौर उर्फ सिमरन सिंह के अपराधी प्रवृत्ति के लोगों से संपर्क है। इनके बल पर विनीता श्रीवास्तव, उनके परिवार व कार्यालय के कई अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अनके बार दुवर््यवहार कर चुकी है। 10 जुलाई 2023 को सुबह 6 बजे सुश्री मंजीत कौर उर्फ सिमरन ने एएलटी कर्मचारी सुशीला के शरीर पर मिट्टी और पौधों से भरा गमला फेंककर दिया है जिसकी सूचना आपके मधुबन बापूधाम थाने को गयी थी।
बीएसएनएल अधिकारी विनीता ने पुलिस आयुक्त से सिमरन सिंह उर्फ मंजीत कौर के खिलाफ संबंधित थाने में दर्ज शिकायतों पर उचित कार्रवाई करने व उन्हें व उनके परिवार को समुचित सुरक्षा देने की मांग की है।