तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर नाले में घुसी,दर्जनो यात्री घायल...
यात्रियों को लेकर हापुड़ जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर नाले में घुसते हुए पलट गई। बस के पलटते ही भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। आसपास के लोग भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। तकरीबन दर्जनभर से अधिक यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की अनुबंधित बस मोदीनगर से सवारियां लेकर हापुड़ के लिए चली थी। बस में तकरीबन 20 यात्री सवार थे। जैसे ही यात्रियों को लेकर जा रही बस खंजरपुर गांव के पास पहुंची तो सामने से आए एक वाहन को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बने नाले के भीतर जा गिरी। अचानक हुए इस हादसे में यात्रियों को जोर का झटका लगा
जिसके चलते सीटों के ऊपर बैठे यात्री धड़ाधड़ एक दूसरे के ऊपर जा गिरे। बस के पलटते ही यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। शोर-शराबे को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। जिनमें से 15 यात्रियों को चोट लगी थी, जबकि 2 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई थी। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।