मस्जिद में घुसकर मौलवी को मारूंगा, महंत के जहरीले बोल
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल पर पहुंचकर नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया।
गाजियाबाद के संजयनगर सेक्टर-23 (Ghaziabad Sanjay Nagar Sector- 23) में दो पक्षों के बीच भिड़ंत के बाद सांप्रदायिक तनाव का माहौल बन गया है। गाजियाबाद के अपराध की यह खबर (Ghaziabad Crime News) सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल पर पहुंचकर नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद एसपी सिटी समेत कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। मामले में पुलिस ने पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि भड़काऊ बयान देने वाले महंत मछेंद्रपुरी के खिलाफ भी धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज किया है।
वहीं इस पूरे प्रकरण में एक दंगाई महंत पुलिस के सामने मौलाना को मारने की धमकी देता नजर आ रहा है संजयनगर सेक्टर-23 में हुई घटना के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया तथा साथ ही हिंडन विहार स्थित बालाजी मंदिर के महंत मछेंद्र पुरी भी पहुंच गया। वहां उसने भड़काऊ बयान दिया कि हमलावरों पर कार्रवाई न होने पर वह धार्मिक स्थल में घुसकर मौलाना को पीटेंगे। एसपी सिटी का कहना है कि महंत मछेंद्र पुरी पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
रईसपुर निवासी वसीम का कहना है कि मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे उनके गांव के अंसाद, फुरकान और वसीम रईसपुर में मस्जिद के पास खड़े थे। वहीं कुछ ही दूरी पर फरियाद व उसके साथी गाड़ी लेकर खड़े थे। फरियाद ने गाड़ी के लिए पेट्रोल लेकर आने को कहा। वसीम का कहना है कि तेल न मिलने पर वह वापस लौट रहे थे। रास्ते में त्यागी मार्केट के पास फरियाद व उसके साथी मिले। उन्होंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वसीम के मुताबिक उन्होंने फोन करके फुरकान और अंसार को बुला लिया तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की। एसपी सिटी का कहना है कि रविंद्र की तहरीर पर रईसपुर निवासी वसीम, अंसार, फुरकान और नीरज के खिलाफ हत्या की कोशिश व बलवे का केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं, वसीम की तहरीर पर फरियाद और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों पक्षों के पांच लोगों के गिरफ्तार किया गया है।