फेसबुक/व्हाट्सप्प बन सकता है जेल जाने का कारण, गाजियाबाद पुलिस की महत्वपूर्ण सूचना
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री शेयर करने से बचें, नहीं तो पहुंच जाओगे जेल ?
गाजियाबाद : मौजूदा दौर में सोशल मीडिया हमारे लिए वरदान के साथ ही अभिशाप की तरह भी सामने आ रहा है। दरअसल सोशल मीडिया की भूमिका सामाजिक समरसता को बिगाड़ने और सकारात्मक सोच की जगह समाज को बांटने वाली सोच को बढ़ावा देने वाली हो गई है। हालिया दिल्ली दंगे को ही देखें। कारण व जरिया कई होंगे। लेकिन विस्फोटक सांप्रदायिक सौहार्द पर सोशल मीडिया की तीली ने भी कम माचिस नहीं लगाई।
इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा एक महत्वपूर्ण/आवश्यक सूचना जारी की गयी है। गाजियबाद पुलिस द्वारा सूचना दी गयी है कि अवगत कराना है कि अगर कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक सामग्री (जैसे लेख,फोटो,वीडियो आदि )व्हाट्सप्प या फेसबुक पर डालेगा या आगे फॉरवर्ड (forward) करेगा या ग्रुप में अग्रसारित करेगा तो उसके विरुद्ध प्रक्रिया अनुसार आईपीसी की धारा 505/153A/295A /298 का अभियोग पंजीकृत किया जायेगा । उसके विरुद्ध NSA तक की कार्यवाही भी की जा सकती है । यह भी देख ले की भ्रमित करने के लिए किसी दूसरे जिला/ राज्य या देश की सामग्री (जैसे लेख,फोटो,वीडियो आदि )भी शेयर किया जा सकता है अत: ऐसी पोस्ट्स आदि पर ध्यान न दे ।
ग्रुप ऐड्मिन का यह कर्तव्य है ऐसी सामग्री डालने वाले को तुरन्त ग्रुप से बाहर करे व इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे
नोट:- इस प्रकार की facebook/whatsapp पर पोस्ट की जाने वाली आपत्तिजनक सामग्री (जैसे लेख,फोटो,वीडियो आदि ) की सूचना तत्काल इन नंबर पर दें :-
1- इंचार्ज साइबर सेल
📲 9634422892
2-पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
📲 9643322902
3- पुलिस अधीक्षक नगर
📲 9643322901
4- पुलिस अधीक्षक अपराध
📲9643322905
5- क्षेत्राधिकारी नगर कोतवाली
📲9643322906
6- क्षेत्राधिकारी नगर सिहानीगेट
📲9643322907
7- क्षेत्राधिकारी नगर इंदिरापुरम
📲9643322908
8-क्षेत्राधिकारी नगर साहिबाबाद
📲9643322909
9-क्षेत्राधिकारी लोनी
📲9643322910
10- क्षेत्राधिकारी सदर
📲9643322911
11- क्षेत्राधिकारी मोदीनगर
📲9643322912