गाजियाबाद में मामूली बात पर बाईक सवार ने कार पर पत्थर मारकर की क्षतिग्रस्त,वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले मे जुटी

Update: 2022-08-13 11:22 GMT

गाजियाबाद में मामूली बात पर लोगों को किस तरह का गुस्सा आता है, इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली है. बाइक और कार की मामूली सी टक्कर होने के बाद कार सवार के साथ जमकर मारपीट की गई. यही नहीं कार पर पत्थर फेंके गए

, जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. डर की वजह से कार के मालिक को कार छोड़कर भागना पड़ा. भीड़ सिर्फ वीडियो बनाती रही,

लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो वायरल हो रहा है. मामला मोदीनगर इलाके का है. बताया जा रहा है कि वीडियो गुरुवार रात का है

. मोदीनगर के सौंदा रोड पर एक गाड़ी बाइक सवार से टच हो गई. इसके बाद बाइक सवार युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर कार ड्राइवर को गाड़ी से नीचे उतार दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके अलावा गाड़ी पर ईंट-पत्थर भी फेंके गए

. गाड़ी के सभी शीशे चकनाचूर कर दिए. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक अपने हाथों में ईंट लेकर गाड़ी की तरफ फेंकता है. वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि लोग वहां पर खड़े हुए हैं. इसी दौरान एक महिला मौके पर बीच-बचाव की कोशिश कर रही है. लेकिन कोई और बचाने के लिए नहीं आ रहा है

लोग सिर्फ वीडियो बना रहे हैं. आरोपी नशे में बताए जा रहे हैं. इस घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी की पहचान में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Tags:    

Similar News