गाजियाबाद के गरिमा गार्डन में बड़ा हादसा, भरभराकर गिरा 3 मंजिला मकान
गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन इलाके की घटना है. हालांकि इस घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.
Major accident, Garima Garden ,Ghaziabad, storey house, collapsed
गाजियाबाद. इस वक्त गाजियाबाद से बड़ी खबर आ रही है. गाजियाबाद के टीलामोड थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन में एक तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन इलाके की घटना है. हालांकि इस घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ.
दरअसल टीला मोड़ थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर इलाके में पिछले कई दिनों से चल रही बेसमेंट की खुदाई के कारण गरिमा गार्डन इलाके के कई मकानों में दरारे आ गई, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस से भी की थी. लेकिन, बेसमेंट खुदाई का कार्य लगातार जारी था.
इसी बीच बुधवार को गरिमा गार्डन का एक मकान अचानक से भरभरा कर गिर गया. हालांकि मकान में आई दरारों के कारण किसी अनहोनी की आशंका के चलते इस मकान को पहले ही खाली कर दिया गया था.