गाजियाबाद में बड़ा हादसा : सिलेंडर विस्फोट के बाद बिल्डिंग गिरी, 4 की मौत

Update: 2022-10-05 06:21 GMT

गाजियाबाद में एक बड़ा हदसा सामने आया है. लोनी के अमन गार्डन कॉलोनी में  में गैस सिलेंडर फटने से मकान गिरने की खबर सामने आ रही है. जिसमें तीन चार की मौत की खबर है वहीँ कई लोग अभी उसमें फंसे हुए हैं. पुलिस व दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर हैं बचाव व राहत कार्य जारी है.

सूचना पर मौके पर पहुंची थाना लोनी पुलिस दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मकान से घायल अवस्था में 5 लोगों को निकाला जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान तीन की मौत हो गई. वहीँ मकान में अभी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है.


मौके पर क्षेत्राधिकारी लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय, लोनी एसडीएम संतोष कुमार राय फायर अधिकारी सुनील कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद है और बचाव कार्य पुलिस प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है.

लोनी में सिलेंडर हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। साथ ही घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

ब्लास्ट इतना भयानक था कि आसपास की जमीन भी दहल गई। लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो लोगों को पता चला कि मकान में चाय बनाते वक्त गैस का सिलेंडर फटा है। फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक, मकान के अंदर करीब 9 लोग मौजूद थे। सिलेंडर फटते ही अब चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। बाकी लोग भी घायल हो गए, लेकिन समय रहते ही अन्य लोगों को बचा लिया गया। राहत और बचाव कार्य जारी है।

अरुण चंद्रा की रिपोर्ट 

Tags:    

Similar News