गाजियाबाद एसएसपी के निर्देशन में पुलिस की बड़ी कामयाबी, बीते 15 दिन में गाजियाबाद पुलिस ने किए ये 16 बड़े खुलासे!
गाजियाबाद: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. जिसमें सनसनीखेज घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए स्वयं निगरानी कर घटनाओं के खुलास हेतु सख्त निर्देश जारी किए. जिसका नतीजा सामने आया और बीते पंद्रह दिन में सोलह बड़े केस पुलिस ने खोले और उनके आरोपी जेल भेज दिए.
इन बड़ी घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा गाजियाबाद पुलिस की टीम द्वारा कड़ी मेहनत करके किया गया. जिसके लिए एसएसपी एवं उनकी टीम बधाई की पात्र है. इस अभूतपूर्व कार्रवाई से गाजियाबाद पुलिस यह आशा करती है कि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास के साथ साथ सुरक्षा की भावना भी जागृत होगी. वर्तमान में एसएसपी द्वारा चलाए गये ऑपरेशन 420 और ऑपरेशन निहत्था भी अपराधियों और ठगों पर कहर बरपा रहे हैं. हाल फिलहाल में गठित किए गए कुल 11 क्राइम टीमें भी आक्रमक रूप से अपराधियों की धरपकड़ में लगी है. जिसके भी जल्द सार्थक परिणाम आने की उम्मीद है.
एसएसपी द्वारा समय समय पर चलाये जाने वाले ऑपरेशन से आम जनता जहाँ राहत की सांस लेती है तो अपराधियों की नींद और जीना हराम हो जाता है. पता नहीं कहां गिरफ्तार हो जायेंगे.
सनसनीखेज घटनाएं जो 15 दिन में खोली गई
1. थाना साहिबाबाद क्षेत्र में सूटकेस में मिले अज्ञात महिला के शव की गुत्थी को त्वरित सुलझाया और15 घंटे के अंदर हुई शिनाख़्त.
2. थाना लोनी पुलिस द्वारा अशोक विहार क्षेत्र में दिनांक 17/18.06.20 को दिल्ली के ऑटो चालक की हत्या का सफल अनावरण कर दो अभियुक्त गिरफ्तार।
3. थाना विजयनगर पुलिस द्वारा साफ्टवेयर इंजिनियर के साथ हुई ब्रेजा कार लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले 15 हजार का इनामी बदमाश मय घटना में प्रयुक्त कार कोरोला मय असलाह के गिरफ्तार
4. थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा दिनांक 27.07.20 को दूध व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा व लूटी गई नगदी व घटना में प्रयुक्त तमन्चा मय कारतूस बरामद।
5. थाना मसूरी पुलिस द्वारा पैरीफेरल रोड से कैन्टर लूट की घटना का अनावरण व लूटी हुई आयशर कैन्टर व सामान कीमत करीब 26 लाख रुपये मय नाजायज अस्लाह शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार।
6. थाना मसूरी पुलिस द्वारा लूट की झूठी सूचना का 12 घन्टे में सफल अनावरण कर 01 लाख 38 हजार 500 रुपये की बरामदगी करते हुये एक अभियुक्त को गिरफ्तार
7. चिरोड़ी (थाना लोनी) में हत्या के मुख्य आरोपियों निखिल, विनीत और नितिन को #गाजियाबाद पुलिस ने जेल भेज दिया है,शेष की धरपकड़ जारी है
शरण देने के आरोप में एक का पिता और दूसरे का मामा पहले ही जेल भेजे गए
8. थाना सिहानीगेट क्षेतान्तर्गत नूर नगर में दुकान में हुई चोरी का अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लैपटॉप मय चार्जर व 23 मोबाइल बरामद
9. थाना लोनी बोर्डर पुलिस द्वारा दिनांक 16/07/2020 को बन्थला नहर पानी की टंकी के पास मिली महिला की हत्या का खुलासा तथा हत्यारा अभियुक्त गिरफ्तार
10. थाना लोनी बोर्डर पुलिस द्वारा दिनांक 10/07/2020 को आवास विकास नाले के पास मण्डोला ट्रोनिका सिटी क्षेत्र मे मिले अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त एवं हत्या का खुलासा तथा हत्यारा अभियुक्त गिरफ्तार -
11. सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ हुई ब्रेजा कार लूट की सनसनीखेज वारदात का थाना विजयनगर पुलिस द्वारा मात्र 24 घण्टे मे खुलासा,लूटी गयी ब्रेजा कार बरामद दो शातिर लूटेरे गिरफ्तार
12. थाना विजयनगर पुलिस द्वारा करीब 15 दिन पूर्व (दिनांक 15/07/2020 को) अपह्त 04 साल का मासूम बच्चा सकुशल बरामद, 01 महिला समेत 4 अभियुक्त गिरफ्तार
13. क्राइम ब्रांच व थाना खोडा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान थाना खोंड़ा क्षेत्र में व्यापारी से लूट व राजनगर एक्सटेंशन थाना सिहानीगेट क्षेत्र में वैगनार गाड़ी लूटने वाले शातिर अन्तरप्रान्तीय गिरोह का भाण्डाफोड़, 04 अभियुक्त गिरफ्तार
14. थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा व्यवसायी के घर पटेलनगर-।। में हुई चर्चित चोरी का 72 घन्टे मे खुलासा, 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी के 94 लाख 30 हजार रू व भारी मात्रा में जेवरात बरामद-
15. थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा शहीदनगर मौहल्ला में अब्दुल्ला पुत्र अब्दुल हाजी उम्र 38 वर्ष व उसकी पुत्री हाफजा उम्र करीब 10 वर्ष के शव मिलने की घटना का मात्र 03 घंटे में खुलासा, घटना कारित करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार.
16. गाज़ियाबाद के कविनगर डकैती का खुलासा एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन मे थाना व क्राइम ब्रांच टीम द्वारा चिरंजीव विहार मे हुयी सनसनीखेज डकैती का सफल अनावरण करते हुए माल बरामद-मुठभेड मे कुख्यात डकैत आलम हुआ घायल-03 महिला अभियुक्ता सहित 06 गिरफ्तार,कब्जे से पिस्टल , खोखा व जिन्दा कारतूस, व घटना मे प्रयुक्त टेंपो व एक्टिवा बरामद।