गाजियाबाद में बीटेक की छात्रा के साथ मोबाइल लूट की घटना को दिया अंजाम

Mobile robbery incident with B.Tech student carried out in Ghaziabad

Update: 2023-10-28 11:38 GMT

गाजियाबाद में बीटेक की छात्रा के साथ मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान उसने विरोध किया तो उस सड़क पर धक्का देकर गिरा दिया गया जिससे वो सिर के बल गिर गयी।

घटना कल शाम की है जानकारी के मुताबिक कीर्ति सिंह बीटेक 1ST ईयर की एबीएस कॉलेज की छात्रा है वह अपनी सहेली के साथ वापस हापुड़ जा रही थी तभी डासना फ्लाईओवर के पास बाइक सवार बदमाशों ने उस मोबाइल छीन की कोशिश की जिसे उसने विरोध किया इस दौरान उन्होंने उसे धक्का दे दिया. 

जिसके बाद वह सर के बाल सड़क पर गिर गई उसके सिर पर गंभीर छोटे हैं आनंद-पणन में उसे पुलिस ने हापुड़ के अस्पताल में भर्ती कराया था जिसके बाद उसे गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल में रेफर किया गया है अगले 72 घंटे डॉक्टरों ने बेहद अहम बताए हैं को किसके सिर में कई चोट के निशान है. 

 परिवार के लोगों ने इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने लूट का मुकदमा मसूरी थाने में दर्ज किया गया है। 

अरुण चंद्रा 

Tags:    

Similar News