गाजियाबाद में डेंगू के केस सबसे ज्यादा: ज्यादा डेंगू के मामले शहरी क्षेत्र में के इंदिरापुरम के अभय खंड नीति खंड फर्स्ट ज्ञान खंड से आ रहे है

Most of the dengue cases are coming from Abhay Khand Niti Khand First Gyan Khand of Indirapuram in urban area

Update: 2023-08-27 14:03 GMT

गाजियाबाद में डेंगू के केसेस लगातार बढ़ते जा रहे हैं स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशें के बावजूद यह रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं गाजियाबाद में इस वक्त 220 से ज्यादा डेंगू के केस हैं सबसे ज्यादा डेंगू का दंश शहरी क्षेत्र में लोगों को परेशान कर रहा है।

गली गली मोहल्ले मोहल्ले घूम कर लोगों को समझा रहे और एंटी लारवा का स्प्रे कर रहे यह मलेरिया विभाग के अधिकारी हैं जो अपनी टीम को लेकर अति संवेदनशील इलाकों में और घरों में मलेरिया विभाग से संबंधित एक्टिविटी चला रहे हैं शहरी इलाके में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज होने के चलते हुए यह उन घरों पर जा रहे हैं जहां पर डेंगू के मरीज हैं।

उसके आसपास के इलाके में एंटी लारवा का स्प्रे कर रहे हैं फागिंग और कीटनाशक का छिड़काव कर रहे हैं साथ ही साथ आसपास के लोगों को जागरुक कर रहे हैं नुक्कड़ मीटिंग और बैठके करके लोगों को डेंगू के डंक से बचने का सुझाव दे रहे हैं और जरूरी प्रबंध कर रहे हैं।

 गाजियाबाद में हर रोज लगभग 10 से 12 डेंगू के नए मामले आ रहे हैं जिनको लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंता जाहिर कर रहा है और आम आदमी डेंगू के डंक से बेहाल है। गाजियाबाद में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले शहरी क्षेत्र में है इंदिरापुरम के अभय खंड नीति खंड फर्स्ट ज्ञान खंड पूर्वी हाइट समिति और अन्य के इलाकों में टीम ने जन जागरण अभियान के साथ-साथ जरूरी प्रबंधन भी किया।

अरुण चंद्रा 

Tags:    

Similar News