ग़ाज़ियाबाद । राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी ने गाजियाबाद पहुंचकर महिला उत्पीड़न संबंधी मामलों में जनसुनवाई की। इस मौके पर पुलिस एवं प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने महिला संबंधी मामले की विवेचना का संपूर्ण विवरण रामदेवरा उपलब्ध कराया।
ऐसे मौके पर चंद्रमुखी देवी ने बताया 2019 से लेकर 2021 तक ग़ाज़ियाबाद में महिला उत्पीड़न संबंधी 800 मामले पेंडिंग है। जिनके निपटारे में तेजी से काम होना आवश्यक है ताकि पीड़ित महिलाओं को जल्द से जल्द न्याय मिल सके.।
गौरतलब है कि महिला उत्पीड़न संबंधी मामलों में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। जिसके चलते शासन और प्रशासन इस ओर बेहद गंभीर एवं सकारात्मक पहल करते हुए कार्यवाही कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लंबित मामलों को निपटाया जा सके और पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।