गाजियाबाद में तरनजीत गन हॉउस का मालिक गिरफ्तार, रखते थे गन हाउस पर अवैध हथियार

Update: 2022-05-24 12:24 GMT

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा "ऑपरेशन पाताल" चलाकर अवैध शस्त्र रखने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्व्रारा भी *"ऑपरेशन पाताल" चलाकर सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

उक्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम तथा सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 24-05-2022 को समय करीब 13.15 बजे मु0अ0सं0- 138/2022 मे प्रकाश मे आये वांछित अभियुक्त तरनजीत पुत्र सरवजीत निवासी- बी-67 गगन इनकलेव जीटी रोड थाना कोतवाली नगर जनपद गाजियाबाद को शासन द्वारा निर्गत लाइसेंस के प्रावधानों का उल्लंघन करने अपराधियों को नाजायज़ असलाह का क्रय विक्रय करने तथा उनकी मरम्मत करने एवं नाजायज असलहों को अपने गन हाउस के अंदर सेफ गन हाउस में रखने के संबंध में पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर तरनजीत गन हाउस जीटी रोड नियर राकेश मार्ग थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा हैं।

उक्त संबंध में मु0अ0सं0- 138/2022 धारा 5/25/30 आर्म्स एक्ट व 35 आर्म्स एक्ट सहपठित 25 आर्म्स एक्ट व 120बी भादवि थाना कोतवाली नगर , गाजियाबाद पर पंजीकृत किया गया है

गन हाउस का लाइसेंस निरस्त कर उसे सील करने की रिपोर्ट जिला अधिकारी महोदय को भेजी गई है। 

जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार चलती रहेगी। 

Tags:    

Similar News