Ghaziabad Breaking News,: बिजली का करंट लगने से मां बेटी की दर्दनाक मौत

Update: 2023-05-24 09:26 GMT

गाजियाबाद :- थाना वेव सिटी क्षेत्र के लाल कुआं के मंगल कालोनी में मकान की रेलिंग में बिजली का करंट लगने से अंजू (32) एवं भोली (16माह) की दर्दनाक मौत होने की खबर मिली। यकायक घर में दो लोगों की मौत से चीख पुकार मच गई। 

कैसे हुई घटना 

घर की छत पर बेटी भोली खेलते हुए घर की रेलिंग पर चली गयी जहां रेलिंग में पहले से ही बिजली का करंट आया हुआ था बच्ची को करंट की चपेट में आया देख अंजू ने जैसे ही बेटी को बचाने की कोशिश की खुद भी करंट की चपेट में आ गई। जहां पड़ोस के लोगों ने आनन-फानन में पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उन्हें डोक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

घटना की जनकारी जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुँच गई। फिलहाल दोनों की शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News