गाजियाबाद में स्पा पर पुलिस की रेड, 7 युवतियों व 4 युवकों को पुलिस ने मौके से पकड़ा
Police raid on Spa in Ghaziabad, police caught 7 girls and 4 youths from the spot
गाजियाबाद: थाना इंदिरापुरम इलाके की नीति खंड चौकी जयपुरिया मार्केट में स्पा की आड़ में देह व्यापार के गोरखधंधे पर पुलिस ने छापेमारी की। क्षेत्र में हो रहे देह व्यापार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। आधा दर्जन युवतियों व चार युवकों को भी पुलिस ने लिया हिरासत में लिया गया है। इससे पहले भी बीते दिनों 100 युवक और युवती मौके से पकड़े गए है।
इंदिरापुरम एसीपी ने जानकारी देते हुए बताया थाना इन्दिरापुरम क्षेत्रान्तर्गत जयपुरिया मॉल में स्थित स्पा सेन्टर में अनैतिक देह व्यापार के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा छापेमारी में कुछ व्यक्ति आपत्तिजनक स्थिति में और कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं प्राप्त होती है। स्पा सेन्टर के दो मालिकों को हिरासत में लिया गया है। कुल 7 महिलाओं को रेस्क्यू कराया गया है जिनकों जबरन इस व्यापार में धकेला गया था। स्पा मालिकों के विरुद्ध इम्मोरल ह्यूमन ट्रेफकिंग प्रीवेंशन एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। अभियोग पंजीकृत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि इंदिरापुरम में पिछले काफी समय से स्पा सेंटर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान कि शुरुआत कमिश्नरी बनने के बाद डीसीपी ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा ने की थी उसके बाद उनके स्थान पर आए नए डीसीपी विवेक यादव ने उन्ही के काम को और ज्यादा ताकत से आगे बढ़ाते हुए सबसे पहले मॉल में चल रहे स्पा पर छापा मारा। जिसमें लगभग 100 लोग मौके से पकड़े गए। इसके बाद आज फिर डीसीपी ट्रांस हिंडन ने इंदिरापुरम इलाके में यह कार्यवाही कराई।
इस कार्यवाही के बाद भी स्पा सेंटर के संचालक जरा भी डरते नहीं है जब भी मौका मिलता है अपना काम शुरू कर देते है। हालांकि इस सबको रोकने के लिए सिविल सोसाइटी को भी आगे आना पड़ेगा तभी कुछ स्थाई राहत मिलेगी।
गाजियाबाद के प्रथम कमिश्नर अजय मिश्रा भी कमिश्नरी में अवैध कामों को लेकर बेहद संवेदनशील रहते है। पुलिस को हमेशा सोशल होने के लिए आगाह करते रहते है। ताकि पुलिस और जनता के बीच समन्वय बना रहे है और समन्वय का आधार संवाद है। पुलिस और जनता के बीच अगर संवाद होता रहेगा तो काम आगे बढ़ता रहेगा।