गाजियाबाद में स्पा सैंटर की आड में देह व्यापार करने वाली महिला गिरफ्तार, अंदर पुलिस को मिली आपत्तिजनक सामग्री
Prostitution woman arrested in guise of spa center in Ghaziabad
गाजियाबाद: पुलिस को राजहंस मार्किट थाना क्षेत्र इन्दिरापुरम में अनैतिक देह व्यापार कराने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई थी जिसमे मुखबिर की सूचना पर राजहंस मार्किट में पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान स्पा संचालिका को अनैतिक काम करते पकड़ा गया।
थाना क्षेत्र इन्दिरापुरम ,गाजियाबाद के अंदर न्यू रिलैक्स पाईन्ट स्पा सैंटर की आड में महिलाओं को बहला फुसलाकर देह व्यापार का अनैतिक कार्य कराने वाली स्पा सैंटर संचालिका अभियुक्ता नीतू पत्नी सियाराम को सहायक पुलिस आयुक्त इन्दिरापुरम व थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है । गिरफ्तार अभियुक्ता के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । संचालिका नीतू द्वारा बहला फुसलाकर 2 महिलाओं से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था ।
पूछताछ का विवरण
सर्च अभियान के दौरान मिली दोनों महिलाओं से पूछताछ की गयी तो बताया की स्पा सैंटर न्यू रिलैक्स पाईन्ट मे नौकरी के लालच मे यहा आयी थी । स्पा सैंटर के मालकिन नीतू उपरोक्त के द्वारा बहला फुसलाकर उनकी आपत्तिजनक फोटो पूर्व मे खींच ली गयी थी तथा उसे वायरल करने की धमकी के आधार पर बार बार बुलाकर प्रतिदिन देह व्यापार कराया जा रहा था । यह कार्य करने मे मालकिन नीतू द्वारा ग्राहको से भारी धनराशि लेकर मामूली रुपये हमे भरण पोषण हेतु दिया जाता था । हमारे द्वारा मना करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी व बदनाम करने का भय दिखाकर हम दोनो से देह व्यापार कराया जा रहा था ।