गाजियाबाद जिले में अपराधियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी, 13 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अंतर्गत आज विभिन्न थानों में करीब 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार किये गये अपराधियों का विवरण
1.थाना मसूरी पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाला वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार.
2.थाना लोनी बार्डर की चौकी लोनी बार्डर व सेवाधाम क्षेत्रांतर्गत में बाईक/मोबाइल लूटपाट करने वाले गिरोह के शातिर अभियुक्त को मय असलाह व कारतूस मय एक मोटरसाईकिल चोरी की व लूट के एक मोबाइल के बरामद रुपये सहित गिरफ्तार.
3. थाना भोजपुर पुलिस द्वारा आपसी विवाद / झगड़े में हत्या के प्रयास में गोली चलाने वाले 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
4. थाना कौशाम्बी की चौकी वैशाली क्षेत्रांतर्गत NCR क्षेत्र मे चोरी/मोबाईल लूटपाट करने वाले गिरोह के शातिर 2 अभियुक्तगण को मय असलाह व कारतूस मय एक नाजायज चाकू व एक चोरी की स्कूटी व दो मोबाईल सहित गिरफ्तार
5. थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा चोरी की स्कूटी सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार
6. थाना विजयनगर पुलिस द्वारा घात लगाकर घर और दुकानों व दो पहिया वाहन की डिक्की तोड़कर मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार-
7. थाना कविनगर पुलिस द्वारा नगद कैश सट्टे का व नाजायज डोडा के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार-
एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारीयों को आगे भी अपराधियों के पर लगाम लगाने हेतु अभियान जारी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।