दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा : यात्रियों से भरी बस फ्लाईओवर से गिरी, 20 से ज्यादा घायल, देखें खौफनाक वीडियो

रोडवेज की जो बस हादसे का शिकार हुई है. वह उत्तर प्रदेश की परिवहन विभाग की थी.

Update: 2023-09-14 14:49 GMT

उत्तर प्रदेश में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को भयानक सड़क हादसा हुआ है. गाजियाबाद के हवा-हवाई रेस्टोरेंट के पास एक रोडवेज बस फ्लाई ओवर से नीचे गिर गई. इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हो गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक बस दिल्ली की तरफ से एक्सप्रेस वे पर आ रही थी. इसी दौरान ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस हाईवे से नीचे गिर गई.

रोडवेज की जो बस हादसे का शिकार हुई है. वह उत्तर प्रदेश की परिवहन विभाग की थी. बताया जा रहा है कि यह बस मेरठ से दिल्ली की तरफ आ रही थी. जिसमें करीब 30 लोग सवार थे. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर हवा हवाई होटल के पास यह बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर फ्लाई ओवर से नीचे गिर गई.

देखें खौफनाक CCTV वीडियो-

हादसे की जगह पर यूपी पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. फिलहाल यहां बचाव कार्य जारी है. घायलों को संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल और सर्वोदय अस्पताल में एंबुलेंस के जरिए रेफर किया गया है। कुछ यात्रियों के मुताबिक, एक्सप्रेसवे से नीचे आने के बाद बस एक खेत में गिरी लेकिन उससे पहले वो एक खंबे से भी टकराई थी। 

Tags:    

Similar News