गाजियाबाद में बहन ही बनी बहन की शादी का रोड़ा, साली बनने से पहले कर दिया यह बडा कांड जानें
गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में चोरी का मामला सामने आया है। कॉलोनी में छोटी बहन की शादी के लिए घर में रखे जेवर और नगदी एक छात्रा फरार हो गई। जब शादी के लिए रखे जेवर और नकदी गायब मिले, तो परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की। उसी दौरान एक छात्रा के गायब होने की जानकारी मिली। एक नंबर से मिस कॉल आने पर दोबारा कॉल किया गया, तो नंबर एक दंपति का पाया गया। उनका कहना था कि छात्रा उनके पास है। इसके बाद छात्रा के परिजनों ने दंपति समेत तीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। विजयनगर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की और छानबीन शुरू कर दी है।
छोटी बेटी की शादी की तैयारी
लापता छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी 26 वर्षीय बेटी एम. कॉम की छात्रा है। छोटी बेटी की शादी तय कर दी गई है और9 दिसंबर को शादी होना तय है। शादी की तैयारियां चल रही थीं। घर में लाखों के जेवरात और करीब डेढ़ लाख रुपए रखे हुए थे। 5 अक्टूबर को छात्रा रुपए और जेवरात लेकर घर से चली गई। छात्रा की तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिली।
रुपए और जेवरात लेकर गायब छात्रा
पिता ने बताया कि उनकी बेटी को कमल, उसकी पत्नी रजनी और साला राजकुमार उर्फ राजू अपने अन्य साथियों के साथ मिलाकर भगा ले गए हैं। पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई, तो आरोपियों ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। एसएचओ योगेंद्र मलिक का कहना है कि कमल, रजनी और राजकुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और उनकी तलाश की जा रही है ।।