सीएम और पीएम के कार्यक्रम को लेकर सपा कार्यकर्ता लिए हिरासत में

Update: 2019-03-08 09:24 GMT

गाजियाबाद जिले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम है जिसले अनुसार आज उनको कहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता काला झंडा न दिखाएँ इस आशय के चलते सपा के कई कार्यकर्ता हिरासत में लेने की जानकारी मिली है. 


गाजियाबाद से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जीतू शर्मा और लोहिया वाहिनी के नेता चेतन प्रताप यादव को कविनगर थाने में बिठा लिया गया है जबकि साहिबाबाद इलाके में सपा नेता मनमोहन झा को उनके निवास स्थान पर नजर बंद कर दिया गया है. यह जानकारी सपा कार्यकर्ता जीतू शर्मा द्वारा दी गई थी. 


उन्होंने बताया कि यह खबर मिली है कि कहीं सपा कार्यकर्ता पीएम और सीएम को काले झंडे न दिखाएँ इस कारण हम लोंगों को हिरासत में ले लिया गया. अब देखते है कि पुलिस कब तक हम लोंगों को छोड़ेगी यह अभी नहीं पता चला है. 

Tags:    

Similar News